Xiaomi Mi 11 Launched: 65,800 रुपये में आया 108MP कैमरे वाला फोन, जानें और खूबियां


Mi 11 launched price specifications and feature: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने अपना फ्लैगशिप फोन Mi11 लॉन्च कर दिया है। इस फोन में क्वालकॉम का लेटेस्ट प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट और 108MP कैमरा दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 749 यूरो (करीब 65,800 रुपये) है।

Mi 11 price:

मी 11 (Mi 11) की शुरुआती कीमत 749 यूरो (करीब 65,800 रुपये) निर्धारित की गई है, जिसमें 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। वहीं, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 799 यूरो (करीब 70,100 रुपये) है। यह फोन व्हाइट, ब्लू और मिडनाइट ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।


Xiaomi Mi 11 के स्पेसिफिकेशन:

चीन में लॉन्च हो चुके Xiaomi Mi 11 में 6.81 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो 120 हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। इस फ्लैगशिप फोन में कंपनी ने शानदार स्टीरियो स्पीकर दिए हैं। साथ ही इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है। यह स्मार्टफोन अभी तो एंड्रॉयड 10 आधारित MIUI 12 पर चलेगा लेकिन जल्द ही इसे MIUI 12.5 का अपडेट मिलेगा।


Xiaomi Mi 11 कैमरा कैमरा:

सेटअप की बात करें तो इस फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है और सामने की तरफ पंच होल कैमरा दिया गया है। बैक पैनल पर 108 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। सेकेंडरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है, जो अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। तीसरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर्स है। सेल्फी के लिए कंपनी ने 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।

mi 11 launch, mi 11 launch in india, mi 11 launch date in china, mi 11 launch date in uae, mi 11 features, mi 11 launch date, mi 11 pro launch date in india, mi 11 pro launch, mi note 11 pro launch date, mi 11 pro india launch



Post a Comment

0 Comments